जम्मू कश्मीर राजनीति

महबूबा मुफती पर भारी पडा देश विरोधी बयान, तीन बडे नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बढ सकती है इस्तीफों की संख्या

Written by Vaarta Desk

जम्मू कश्मीर। पीपूल्स डेमोके्रटिक पार्टी की सर्वेसर्वा और अभी हाल ही में नजर बन्दी से रिहा हुयी महबूबा मुफती के दिये गये देश विरोधी बयान से पार्टी में बडी टूट नजर आ रही है उनके बयान पर विरोध जताते हुए पार्टी के तीन बडे नेताओ ंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है बताया जा रहा है कि यह संख्या अभी ओर भी बढ सकती है।

विगत शुूक्रवार को महबूबा मुफती ने अपने विवादित बयान मे ंकहा था कि मैं तब तक कोई भी झडा हाथ में नही उठाउंगी जब तक जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा और उसका सविंधान वापस नही लौटाया जायेगा। लोगो को नाउम्मदी नही होनी चाहिए, हम अनुच्छेद 370 और अपना विषेश दर्जा वापस लेकर रहेगें।

महबूबा के इस बयान पर विरोध जताते हुए पीडीपी के तीन वरिष्ठ नेता टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन वफा ने पार्टी से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया है कि महबूबा द्वारा की गयी टिप्पणी से देश भक्ति की भावनाये आहत हुयी है।

वही महबूबा के इस बयान पर प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा खोलते हुए सोमवार को पीडीपी के जम्मू कार्यालय पर तिरंगा फहराया और नारे भी लगाये, हालाकिं इस दौरान भाजपा कार्यकताओं और पीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुयी।

वही एक बातचीत में पूर्व पीडीपी नेता वेद महाजन ने बताया कि महबूबा के इस बयान पर जम्मू रीजन के लगभग सभी नेता उनसे नाराज है जल्द ही और कई नेता पार्टी से इस्तीफा दे सकते हेैं उन्होनें यह भी कहा कि एक दो दिन में ही इस मामले पर पे्रस कांफेन्स आयोजित किया जायेगा जिसमें संभवता जम्मू रीजन के सभ नेता अपने इस्तीफे देनें की धोषणा करेगें

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: