गोण्डा ! शुक्रवार को उनि केशव कुमार रेसुब पोस्ट गोण्डा अपराधिक गतिविधि निगरानी डियूटी में तैनात होकर पीएफ नं0 01 पर गश्त कर रहे थे, उन्हें फुटओवर ब्रीज के नीचे एक बच्चा लवारिस हालत में दिखाई दिया जिसके पास जाकर उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम प्रमोद पुत्र निबर निवासी कोयलहवा थाना सिरसिया जिला श्रावस्ती उम्र 14 वर्ष बताया, जब उससे पूछा गया कि तुम यहाँ कैसे पहुंचे तो उसने बताया कि मैं रास्ता भटक गया हूॅ अब मैं घर जाना चाहता हूॅ।
प्रभारी आरपीएफ गोण्डा प्रवीण कुमार ने बताया कि बच्चे को उप स्टेशन अधीक्षक/गोण्डा के माध्यम से चाइल्ड लाइन गोण्डा के सदस्य शिखा कनौजिया द्वारा सीडब्ल्यूसी को समय 10.20 बजे उनि केशव कुमार रेसुब पोस्ट गोण्डा द्वारा ठीक-ठीक सुपुर्द कर दिया गया।