मुम्बई। अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत प्रकरण के ड्ग्स कनेक्शन की ओर बढने के बाद की जा रही एनसीबी की कार्यवाही के दौर में आज बालीवुड से जुडी कामेडियन भारती सिंह को एनसीबी ने अपनी हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि उनके आवास से नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया है।
आज नारकोटिक्स कंट्ोल व्यूरों एनसीबी द्वारा मारे गये छापे में कामेडियन भारती सिंह के आवास से गांजा बरामद किया गया, एनसीबी ने इस बरामदगी पर भारती सिंह व उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को अपनी हिरासत में ले लिया है। बरामदगी और दम्पत्ति की गिरफतारी पर एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेडे का कहना था कि भारती सिंह व उनके पति को एनसीबी द्वारा मादक पदार्थो के सेवन के बारे में पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक पूर्व में ही एक ड््रग पैडलर के एनसीबी हिरासत में आने पर उससे मिली जानकारी के आधार पर भारती सिंह को हिरासत में लिया गया है। उनके घर पर मारे गये छापे में मिला गांजा इस बात को पुख्ता करता हेै कि पैडलर द्वारा मिली जानकारी सही थी।
बतातें चलें कि बालीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत के तार ड्ग्स से जूडे होने पर एनसीबी लगातार इसके तार तलाशने की कोशिश कर रही है, मौजूदा छापे और बरामदगी इन्ही कार्यावाहियों का नतीजा है। इससे पहले बालीवुड अभिनेता अर्जून रामपाल उनकी मित्र गैबिएला डेमेट्एिड्स तथा अर्जुन के ही दोस्त पाल बटरेल को भी एनसीबी ने अपनी हिरासत में लिया था।