भारतीय स्टेट बैंक ने 8500 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, ये भर्ती आपरेटिंस पदो के लिए है। इन पदो के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 नवम्बर से आरम्भ हो गयी है। इन पदों के लिए आवेदन का एकमात्र साधन आनलाइन रखा गया है।
अब आपकों बताते है कि इन पदो के लिए आप आवेदन कैसे कर सकते हैंे और पदो के विवरण क्या है।
आपरेटिंस के इन पदो के लिए कुल रिक्तियां 8500 है। इनके लिए वेतनमान 15000 रूप्ये है, आवेदक को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य होगा, इस पद के लिए न्यूनतम आयू 20 वर्ष तथा अधिकतक आयू 28 वर्ष निर्धारित की गयी है।
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 300 रूप्ये निर्धारित की गयी है, एससी एसटी के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह माफ रखी गयी है, इस शुल्क का भुगतान आवेदर अपने डेबिट कार्ड, के्रडिट कार्ड या फिर इन्टरनेट बैकिंग के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन की अतिंम तिथि 10 दिसम्बर रखी गयी है, परीक्षा संभवता जनवरी 2021 में रखी जा सकती है। उम्मीदवार विस्तृत जानकारी तथा आवेदन के लिए बैक की अधिकृत वेबसाइट ूूूण्ेइपण्बवण्पद पर जाकर आवेदन से सम्बध्ंिात सभी जानकारियों को प्राप्त कर आवेदन कर सकते है।