भारतीय तटरक्षक बल ने अपनी रिक्तियों से दसवीं पास छात्रों के लिए एक बडी खबर दी है, यदि आप मात्र दसवी पास है तो तटरक्षक बल में ऐसी नौकरी पा सकते है जिसमें आपकों लगभग पचार हजार रूप्ये का वेतन मिल सकता है।
जी हंा तटरक्षक बल की ये रिक्तियां कुक और स्अीवर्ट पद के लिए हैं।
तटरक्षक बल की इन रिक्तियों की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपकों तटरक्षक बल के अधिकृत वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी। इन पदों के लिए आवेदन आगामी 30 नवम्बर में प्रारम्भ होकर 7 दिसम्बर तक चलेगी, इन पदों के लिए आपकों दसवीं में कम से कम पचास प्रतिशत अंक प्राप्त करने होगें।
इन रिक्तियों की कुल संख्या पचास बतायी जा रही है जिसमें से 20 पद अनारक्षित, 5 पद ईडब्लूएस, 14 पद ओबीसी, 8 पद एससी तथा 3 पद एसटी के लिए आरक्षित है। इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 47500 रूप्ये तक प्रतिमाह वेतन मिल सकता है। खास बात तो यह है कि इन पदों के लिए आवेदन कर्ताओं को कोई भी शुल्क नही देना होगा।