उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

अब समारोह में नही मिलेगी 100 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति

Written by Vaarta Desk

योगी सरकार ने जारी की कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन

लखनउ। अब इसे कोरोना का दूसरा वेब कहें या तीसरा यह बहस का विषय हैं परन्तु देश मे ंबढ रहे कोरोना मरीजोें को देखते हुए योगी सरकार ने प्रभावी कदम उठा लिये हैं अब किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक या फिर किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के सम्मिलित होने पर प्रतिबधं लगा दिया गया है।

सोमवार को योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कन्टेन्मेन्ट जोन के बाहर किये जाने वाले समस्त गतिविधियों जैसे शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक या फिर अन्य किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में एक समय में किसी भी बन्द हाल या कमरे की निर्धारित क्षमता के पचास प्रतिशत या फिर अधिकतम 100 व्यक्ति ही उपस्थित रहे सकते है।

यह भी निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम में फेस मास्क, सोशल दूरी, र्थमल स्केनिगं और सेनेटाइजर की प्रर्याप्त व्यवस्था रखनी होगी। ख्ुाले स्थान जैसे मैदान पर यह संख्या 40 प्रतिशत से भी कम होगी।

योगी सरकार द्वारा जारी नये दिशा निर्देशों के बाद उन कार्यक्रमों पर संशय की स्थिति खडी हो गयी है जिन्होनें अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा फाइनल कर दी है और निमंत्रण पत्र भी प्र्रेषित कर दिया है, खासकर यह समस्या चल रहे शादी विवाह के आयेाजनों की है। लेकिन सरकार ने दिशा निर्देशों में किसी को भी किसी प्रकार की ढील न देने और दिशा निर्देशों को कडाई से पालन करने ओर कराने का निर्देश भी दिया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: