जम्मू कश्मीर राजनीति

पीडीपी प्रमुख महबूबा को लगा एक और बडा झटका, तीन प्रमुख नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Written by Vaarta Desk

श्रीनगर (जम्मू कश्मीर)। गुरूवार को पार्टी प्रमुख पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पीपूल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले भी कुछ पार्टी के तीन प्रमुख नेताओं ने महबूबा के देश विरोधी बयान को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

गुरूवार को पीपूल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन बडे नेता धमन भसीन, फुलेल सिंह, और प्रीतम कोतवाल ने महबूबा पर बडा आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले नेताओं ने कहा कि पार्टी को साम्प्रदयिक तत्वों ने अपने कब्जेें में ले लिया है ऐसे में हमारे पास पार्टी को अलविदा करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नही बचा है।

इतना ही नही महबूबा की मुश्किलें उस समय और बढ गयी जब उनकी पार्टी की युूवा शाखा के अध्यक्ष वाहिद उर रहमान को आतंकवादियों के साथ मिलकर साजिश रचने के आरोप में एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया था। बतातें चलें कि वाहिद दक्षिण कश्मीर में पार्टी का एक बडा नेता था जो क्षेत्र आतंकवाद से काफी ग्रस्त है।

बतातें चलें कि पूर्व में महबूबा मुफती द्वारा देश विरोधी बयान देने के चलते उसके तीन नेताओं ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था, अब नेताओं द्वारा दिये गये इस्तीफे और नेता की गिरफतारी उनके पार्टी के लिए बडा झटका माना जा रहा है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: