उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

जन्म जात कटे होंठ तालु का मुफ्त में इलाज हुआ सुलभ, दिल मे छेद से पीड़ित भी करे संपर्क

गोण्डा ! जन्म जात कटे होंठ तालु का मुफ्त में इलाज व ऑपरेशन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से पंजीकरण करा कराया जा सकता है।

इस विषय पर बात चीत करते हुए,डिप्टी सी एम ओ डॉक्टर मालिक आलमगीर ने बताया कि जिले के ऐसे मरीज बच्चे जिनके होंठ व तालु जन्म से ही कटे हुए है का इलाज संभव है।इनके परिजनों को चाहिए कि वह अपने बच्चे का पंजीकरण कार्यालय पर आकर करा ले।जो कि 23 नवंबर से 6 दिसंबर तक लगातार किया जा रहा है।इस संबंध में 9565437056,9026503213 फोन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।साथ ही हेल्प लाइन नम्बर 9454159999 से भी सीधी जानकारी की जा सकती है।

ऐसे बच्चो का इलाज व ऑपरेशन इस्माइल ट्रेन संस्थान गोमती नगर लखनऊ के द्वारा निशुल्क किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वस्थ कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे भी बच्चो का इलाज व ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा जिनके दिल मे छेद है।ऐसे बच्चे के परिजन भी जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कर ले।दिल मे सुराख ,छेद का इलाज व आपरेशन अलीगढ मेडिकल कॉलेज के द्वारा किया जाएगा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: