न्याय प्रशासन व जिला प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजे किया
अपर जिलाधिकारी गोण्डा को मुख्यमन्त्री संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन भी दिया
गोण्डा। तहसील मुख्यालयों पर मुंसिफ न्यायालय व ग्राम न्यायालय स्थापना के विरोध में चल रहा है अधिवक्ताओं का आन्दोलन शनिवार को तेरहवें दिन भी जारी रहा।
जिला बार व सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अधिवक्ताओं वरिष्ठतम उपाध्यक्ष संन्तोषी लाल तिवारी, फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविप्रकाश पाण्डेय, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे तेरहवें दिन भी पूर्व रूपेण न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन अम्बेडकर चौराहे पर किया।
तेरहवें दिन के आन्दोलन पर जिला मुख्यालय के हजारो अधिवक्ताओ ने पूरे जोश और उत्साह के साथ शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया,
वरिष्ठअधिवक्ताओं ने सम्बोधन अम्बेडकर चौराहा पर किया तथा वही पर अपने राय विचार रखे,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय ने अपने वक्तव्य मे वहा पर उपस्थित अधिवक्ताओ के जन-समूह को इस आन्दोलन मे सहभागिता के लिए आभार देते हुए कहा कि आपके इस तेरहवें दिन के विरोध प्रदर्शन आन्दोलन के चलते ही जनपद न्यायधीश ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद (प्रयाग राज) से वार्ता के लिए हमारे दोनो बार के अध्यक्ष को वार्तालाप के लिए बुलाया गया है, हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि
आम जनमानस की मांग व गरीब मजलूम को न्याय व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए हम अधिवक्ताओ की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए अवश्य ही कुछ करेंगे , इस वार्ता के लिए बुलावा ही आपकी पहली जीत है,
सभा का संचालन महामंत्री मनोज कुमार सिंह व प्रदीप कुमार पाण्डेय ने किया और आभार प्रदर्शन वरिष्ठतम उपाध्यक्ष संन्तोष लाल तिवारी ने किया।
मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता गोकरननाथ पाण्डेय, रामकृपाल शुक्ल, माधव राज मिश्र, सुरेश प्रसाद पाठक, इन्द्रजीत सिंह, विन्देश्वरी प्रसाद दूबे, राजेश मिश्र, राम बुझारत दूबे, उपेन्द्र मिश्र, जमील खां,अनिल सिंह, अशोक तिवारी, विजय प्रकाश त्रिपाठी, कौशल किशोर पाण्डेय, रमेश कुमार दूबे, अनुपम शुक्ल, इन्द्रमणि शुक्ल, राजकुमार चतुर्वेदी, गिरवर चतुर्वेदी. रजनीश पाण्डेय, रामू प्रसाद, सन्तोष कुमार ओझा , विश्वनाथ सिंह, भगौती प्रसाद पाण्डेय,भगौती प्रसाद मिश्र, प्रभात शुक्ल, उत्कर्ष त्रिपाठी, राहूल तिवारी, राजीव कुमार, अजय तिवारी, अंजनी कुमार मिश्र, जगन्नाथ शुक्ल, अजयविक्रम सिंह, रविप्रकाश तिवारी, गौरीशंकर चतुर्वेदी, रीतेश यादव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद नन्दन श्रीवास्तव, इक़बाल बहादुर श्रीवास्तव, जयदिनेश शुक्ल, राजेन्द्र प्रसाद दूबे, अविनाश पाण्डेय, आलोक शुक्ल, परशुराम मौर्य, नन्दकुमार शुक्ल, शिववरदान पाण्डेय, दुर्गेश विश्वकर्मा सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.