उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब गोंडा शिक्षा

955 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को मिली नियुक्ति, जनप्रतिनिधियों ने अध्यापकों को सौपें नियुक्तिपत्र

गोण्डा ! शनिवार को जिले के 955 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुिक्त पत्र वितरित किया गया। मुख्य कार्यक्रम एनआईसी और जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ। द्वितीय चक्र के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में एनआईसी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया तथा उन्हें सम्बोधित किया। एनआईसी में ही विधायक कटरा बाजार बावन सिंह व विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी ने 05 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों नमिता सिंह, जुबेरिया खातून, कल्पना प्रजापति, विकास वर्मा तथा दिव्यांग नवनियुक्त सहायक अध्यापक कुुश कुमार को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर डीएम डा0 नितिन बंसल व सीडीओ शशांक त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

इसके उपरान्त जिला पंचायत सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि संजीव सिंह, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल व सीडीओ शशांक त्रिपाठी द्वारा नवनियुक्त दस सहायक अध्यापकों संध्या मौर्या मनकापुर, पारूल सिंह झंझरी, निशा शुक्ला झंझरी, सुरभि मौर्य इटियाथोक, कोनिका चाौधरी झंझरी, नीतू कुमारी वाराणसी, अंकुर शुक्ला मसकनवा छपिया, तौसीफ रजा खान देवरिया अलावल मुजेहना, शार्दूल श्रीवास्तव उतरौला बलरामपुर, मो0 यूनुस खान इटियाथोक, सौम्या मिश्रा गददोपुर हलधरमऊ तथा उर्मिला यादव गोण्डा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को लडडू खिलाकर बधाई दी। ज्ञातव्य है कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 69 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में से चयनित 36 हजार 590 अध्यापकों में से जनपद हेतु स्वीकृृत कुल 1620 पदों के सापेक्ष प्रथम चक्र में 376 के सापेक्ष 350 को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा चुका है। इसी प्रकार द्वितीय चक्र में कुल पद 1212 के सापेक्ष काउन्सिलिंग में प्रतिभाग करने वाले 1141 लोगों ने काउन्सिलिंग कराई जिसमें 186 अथ्यर्थियों के अभिलेख त्रुटिपूर्ण पाए गए और 71 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार द्वितीय चक्र में काउन्सिंलिग के उपरान्त 955 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

नियुक्ति पत्र  वितरण कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी तथा अपील किया कि वे सब पूरी लगन के साथ नौनिहालों को पढ़ाने का कार्य करेगें।

विधायक कटरा बाजार बावन सिंह ने प्रदेश सरकार की ओर से नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बीच पारदर्शी ढंग से सहायक अध्यापकों की नियुक्ति सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाता है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि अब वे लोग ही बच्चों के गुरूजन और गार्जियन दोनों हैं। इसलिए पूरी लगन और निष्ठा के साथ बच्चों का पढ़ाएं जिससे उनका भविष्य संवर सके।

विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार सृजन के प्रति बेहद गम्भीर है। एक ओर जहां कोरोना संकट के बीच तमाम लोगों को रोजगार छिना है, वहीं प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार देने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कहा कि पारदर्शी प्रक्रिया के तहत चयनित योग्य शिक्षकों की नियुक्ति आने वाले दिनों में बेसिक शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र जारी हो जाने के उपरान्त शिक्षकों को शीघ्र ही विद्यालय आवंटित करने की कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम में एडी बेसिक विनय मोहन वन द्वारा मा0 अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रघुनाथ पाण्डेय ने किया।

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 इन्द्रजीत प्रजापति, पीडी सेवाराम चाौधरी, जिला समन्वयक राजेश सिंह व गणेश गुप्ता, एडी बेसिक कार्यालय से राजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण व नवनियुक्त शिक्षक उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: