अज़ब ग़ज़ब अपराध झारखण्ड

यहां तो जिन्नों की भी लगाई जा रही बोली, ठगों ने इजाद किया ठगी का नया तरीका

Written by Vaarta Desk

जामताडा (झारखण्ड)। आनलाइन ठगी के लिए कुख्यात झारखण्ड का जामताडा देश के भोले भाले लोगों को ठगने के नये नित नये नये कारनामे को अंजाम देने के लिए विख्यात रहा हे, अभी तक जामताडा के ठग लोगों को एटीएम के ब्लाक होने, खाते के बन्द होने के अलावा अन्य कई तरीकों से अपने जाल में फसां कर उन्हें भिखारी बनाते रहे हैं परन्तु मिल रही जाता जानकारी के अनुसार इन ठगो ंने अब लोगों को अंधविश्वास मे ंभी फसंाना आरम्भ कर दिया है जिसमें लोगों को जिन्न बेचकर उन्हें मालामाल बनाने का लालच दिखा कर उनके मेहनत के पैसो पर हाथ साफ कर रहे है।

मिल रही जानकारी के अनुसार जामताडा के ठगों ने अपने इस नये तरीके में लोगों को जिन्न बेचकर उन्हें उनके माध्यम से करोडों रूप्ये पाने का लालच दे रहे है, कुछ लालची या फिर कहें भोले भाले लोग जो इनके जाल में फंसतें है उनसे ये मात्र 7200 रूप्ये में जिन्न यह कहकर बेचते हेैं कि इस जिन्न को आप खुश रखकर जल्दी से जल्दी करोडपति बन सकते हैं। लोगों की माने तो यह जिन्न का नाम सिलफान बताते है जिसको लेने के लिए पंजीयन की बात कर लोगों से 7200 रूप्यंे लिये जाते है। इसके बाद ये ठग लोगों को खजाने का वीडीयों भेजकर बताते हैं कि ये सभी खजाना सिलफान जिन्न का है जो अब आपके हो जायेगें।

अपने ठगी के आगे के क्रम में ये ठग लोगों को बताते है कि उन्हें जिन्न के पास जाने के लिए तत्रं मत्रं करना होगा जिसके लिए पैसे की जरूरत पडेगी। इनके जाल में फसं चुके ओर हजारो रूप्ये बरबाद करने के बाद बढ रही लालच में लोगे इन्हें तरह तरह के कामों के लिए पैसे तब तक देते रहते है जब तक वे या तो कंगाल न हो जाये या फिर वे होशियार न हो जाये, यदि व्यक्ति बराबर पैसेे देता रहता है तो अंत में ये कह देते है कि जिन्न का पैसा आपको भेज दिया गया है परन्तु उसे पुलिस या फिर इन्कम टैक्स विभाग ने पकड लिया हैं। इस बीच अपने गिरफ्त में आये लालची लोगो को ये ठग विभिन्न प्रकार के खजानो के वीडियो को भेजकर उन्हें अपने जाल में फंसाते रहते है !

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: