तेलंगाना राजनीति

हैदराबाद विजय का दिखने लगा असर, तेलगू फिल्म अभिनेत्री ने थामा भाजपा का दामन

Written by Vaarta Desk

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोबता चुकी है आतंकी जैसा

तेलंगाना। हैदराबाद निगम चुनावों में भाजपा द्वारा लहराये गये परचम का असर दिखना आरम्भ हो गया है। तमिल और तेलगू फिम्लों की स्टार अभिनेत्री विजयाशातिं ने सोमवार को भाजपा का दामन थाम कर इस पर मुहर भी लगा दी है। बताते चलें कि अभिनेत्री विजयाशांित ने अपना राजनैतिक कैरियर भाजपा से ही आरम्भ किया था परन्तु कुछ ही समय बाद उन्होनें टीआरएस को अपना लिया और फिर कांग्रेस में शामिल हो गयी थी।

इस तरह से माना जाये तो विजयाशंित ने घर वापसी की है भाजपा के नेता जी वेंकट स्वामी ने विजयाशांित द्वारा भाजपा मे शामिल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होनें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है और जी किशन रेडडी के साथ गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की है। उन्होनें बताया कि विजयाशातिं भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा की उपस्थिति में भाजपा मे ंऔपचारिक रूप से शामिल होगी।
जी वेंकटस्वामी ने आगे बताते हुए कहा कि विजयाशांित ने तेलंगाना मे ंकाफी अच्छा कार्य किया है जो आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए बहुत बडा सहयोग करेगा। हैदराबाद जीत के बाद से लगातार भाजपा की ताकत बढती जा रही है आगामी विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दिया था चैकाने वाला बयान

विजयाशांित का भाजपा मे ंशामिल होना शायद भाजपा समर्थकों के लिए चैकाने वाला साबित हो क्योकि कांग्रेस मे ंरहते हुए विजयशातिं ने प्रधानमत्री मोदी को आतंकी जैसा दिखाई देने वाला बयान दिया था, मामला उस समय का है जब विजयशातिं टीआरएस के चुनाव समिति की अध्यक्ष थी और समय लोकसभा चुनावों का था। चुनावों में आयोजित की रही रैली के दौरान विजयशांति ने प्रधानमंत्री मोदी पर करारा प्रहार करते हुए बयान दिया था कि ‘‘ प्रधानंमंत्री मोदी लोगों को आतंकित करते हैं और बहुत से लोग उनके कार्याे के कारण उन्हें आतंकवादी समझते हैं’’। हालाकिं उस समय के कांग्रेस नेताओ ंने विजयाशातिं के इस बयान से किनारा करते हुए माफी तक मांगी थी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: