जम्मू कश्मीर। अभी कुछ ही दिनों पूर्व राज्य की प्रमुख पार्टी पीडीपी के युवा विंग के एक बडे नेता द्वारा आतंकियों से सम्बध रखेन के आरोप में गिरफतार किया गया था। आतकं को समर्थन देने के पीडीपी के इस कुकर्म का मामला अभी ठढा भी नही हुआ था कि इसी तरह के आरोप मे ंआज एक कांगेेस का भी नेता आ गया जिसे राज्य की पुलिस ने गिरफतार करने की बात कही हैं। भारत की सबसे पुरानी राष्ट्ीय पार्टी के नेता का आतंकियो ंसे सम्बध रखने पर गिरफतारी आने वाले समय में कांग्रेस के लिए गम्भीर संकट पैदा कर सकती है।
शुक्रवार को राज्य पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता गौहर अहमद वानी को आतंकवादियों से सम्बध रखने के आरोप में अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया है कि गौहर ने विगत 7 दिसम्बर को अपने वाहन से आतंकियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुचांया था। पुलिस ने बताया कि विगत 7 दिसम्बर को आतंकियों के मूवमेंट की जानकारी होने पर जब पुलिस ने नाकाबंदी की थी उस समय जब एक वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वह नाका को तोड कर भाग निकली थी जिसे कुछ समय बाद पंगाचजू गावं के पास लावारिस हालत मंें बरामद किया गया था।
पुलिस ने बताया कि जब वाहन मालिक का पता किया गया तो वह गौहर निकला जो कांगेेस का नेता होने के साथ अधिवक्ता भी है जिस समय गौहर ने नाका तोडकर अपने वाहन को भगाया था उस समय उसक वाहन में आतंकी मौजूद थे जिन्हें वह बचाना चाहता था। जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गौहर को आतंकियों का साथ देने के आरोप मे गिरफतार कर केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।