पलक्कड (केरल)। भाजपा की ताकत से बौखलाया विपक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पालिका की छत पर जयश्रीराम और प्रधानंमत्री मोदी के बैनर लगाये जाने से आक्रोशित हो गया। मामला केरल की नगरपालिका चुनावों में भाजपा की जीत के बाद मनाये जाने जश्न के समय का है।
ज्ञात हो कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने केरल के नगर निकायों के चुनाव में जीत पर जश्न मनाने के दौरान पलक्कड नगर पालिका भवन के छत पर जय श्री राम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह आदि के बैनर लगाये थे, जिस पर विरोधी यूडीएफ और एलडीए ने अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए इसे गैर कानूनी करार दे दिया। इतना ही नही कांगेस नेताओं ने यह तक कह डाला कि वे इस पर पुलिस से कार्यवाही की मांग करेगें।
गौर तलब है कि भाजपा ने पलक्कड नगर पालिका की 52 में से 28 सीटों को जीतकर अपना परचम लहराया है। पार्टी की लगातार बढ रही ताकत से बौखलाये विपक्ष को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जयश्रीराम का बैनर लगाये जाने से अपनी खीझ निकालने का एक मौका मिल गया, उन्होनें इसे गैर कानूनी करार देेते हुए पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है। कांग्रेस नेता वी के श्रीकांतन ने बताया कि वे इस मामले की शिकायत पुलिस से करेगें ओैर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी करेगें।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							

