कानपुर। उत्तरप्रदेंश की योगी सरकार द्वारा लवजिहाद के खिलाफ कानून बना देने के बाद भी अपनी पहचान छिपा दूसरे धर्म की यूवतियों को अपने प्रेेमजाल मे ंफसाने का कुचर्क थमने का नाम नही ले रहा, ताजा मामला भी इसी तरह का है जहां एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर एक नाबालिग को पहले तो अपने प्रेमजाल में फंसाया फिर उसका बलात्कार किया इतना ही नही बलात्कार का वीडियो बना कर उसके काफी समय तक ब्लैकमेल भी करता रहा। परिवार को जानकारी होने पर उन्होनें उसे रंगे हाथों पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बेरोजगार होने के बाद भी लवजिहाद का भूत 25 वर्षीय औवेश पर इस कदर हावी था कि उसने क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका पर अपनी निगाहें गडा दी। बताया जाता है कि पहले तो उसने कक्षा नौं की छात्रा को अपना नाम उमेश धोबी बताकर उससे अपनी दोस्ती गांठ ली फिर उसे धोखे से बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया, बलात्कार के दौरान ही उसने दुष्कर्म का वीडिया बना लिया और छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। छात्रा को वीडियो को भय दिखाकर उसने उसके साथ कई बार बलात्कार को अंजाम दिया।
लगातार पांच माह तक ब्लैकमेल होने के बाद छात्रा ने घरवालों को अपने साथ हो रहे दुराचार की जानकारी दी तब परिजनो ने योजना बनाकर दुराचारी को बुलाया और उसे पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नाबालिग छात्रा का मेडिकल कराने के बाद बयान दर्ज करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी औवेश के पास से दो मोबाइल बरामद किये गये है जिनकी भी जाच करायी जायेगी, पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया हैं।