थाईलैंडं। थाईलैड मंें इस समय महाराजा की प्रेमिका की नग्न तस्वीरो की चर्चा हर ओर हो रही है, प्रेमिका की नग्न तस्वीरों को सरे आम करने में महारानी का हाथ माना जा रहा है जो संभवतः जलन के कारण की गयी है।
ब्ताया जा रहा है अपने 68 वर्ष की आयू में अब तक चार शादियां कर चुके थाईलैंड के महाराजा महा वजिरालांगकोर्न की प्रेमिका सीनीत वोंवजिरापकडी की भारी मात्रा में नग्न तस्वीरें देश में छायी हुयी हैं। देश में चल रही चर्चा पर यकीन किया जाये तो इस शर्मनाक कृत्य में राजा की वर्तमान चैथी महारानी सुथिडा का हाथ हो सकता है क्योंकि महारानी और महाराजा की प्रेमिका में पिछले काफी समय से विवाद की स्थिति चल रही है। अपने इसी विवाद में बाजी मारने और सीनीत को बदनाम करने की नीयत से महारानी ने इन तस्वीरों को सार्वजनिक किया है।
हाल ही में जेल से रिहा होने के बाद महाराजा के सम्पर्क में आयी सीनीत की ये तस्वीरें वर्ष 2012 से वर्ष 2014 के बीच की बतायी जा रही हैं। ज्ञात हो कि महाराजा के अब तक की तीन पत्नियों से कुल 7 संतानें हैं और उन सभी से उनका संम्बंध विच्छेद हो चुका है वर्तमान में राजा अपनी महारानी सुथिडा के साथ ही रहते हैं। पूर्व में नर्स रह चुकी अपनी प्रेमिका सीनीत को राजा ने विगत अगस्त में रायल नोबल कन्सर्ट के पद पर आसीन किया था तभी से रानी उनके खुन्नस रखने लगी थी।