अंतर्राष्ट्रीय अपराध

इस धर्मगुरू ने किया पाकिस्तान मे ंमंदिर तोडे जाने का समर्थन, कहा इस्लामिक देश में नही हैं मन्दिर की जगह

Written by Vaarta Desk

अपने विवादित और दूसरे धर्मो के खिलाफ भडकाउ भाषण देने के लिए कुख्यात इस्लामिक धर्मगुरू जाकिर नाइक ने एक बार फिर नफरत फैलाने वाला बयान दिया है। उसने हाल ही में पाकिस्तान मे ंहिन्दु मन्दिर के तोडे जाने की घटना का यह कहते हुए समर्थन किया है कि किसी भी इस्लामिक देश में मन्दिर नही होने चाहिए।

जाकिर नाईक ने यह भी कहा है कि इसके अलावा भी यदि इस्लामिक देश मे ंकोई मन्दिर है तो उसे भी तोड दिया जाना चाहिए क्योकि इस्लाम में छवि बनाना मना है फिर चाहे वो पेटिंग हो या फिर ड्ाइंग, अगर किसी भी प्रकार कि मूर्ति हो तो उसे भी चाहे वह किसी पशु पक्षी या फिर आदमी की ही हो।


ज्ञात हो कि अभी हाल ही में पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्व्वा प्रान्त में एक एक सौ एक वर्ष पुराने हिन्दू मन्दिर को वहां के कटटरपथिंयों द्वारा पहले तो तोडा गया फिर उसमे आग लगा दी गयी थी। मामले मेे पूरे विश्व में छीछालेदर होने के बाद इमरान सरकार ने दिखावे के लिए कार्यवाही करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। अपने कटटर धार्मिक विचारधारा और भडकाउ भाषण के चलते मलेशिया में छिपे जाकिर नाईक ने इस घटना का समर्थन किया जबकि पूरे विश्व के मानवाधिकार कार्यकर्ताओ ने घटना की कडी निन्दा की है। जाकिर नाईक ने कुरान का हवाला देते हुए यह भी कहा है कि मूर्ति कही भी नही बनायी जानी चाहिए, अगर कहीं बनी है तो उसे तोड दिया जाना चाहिए।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: