उत्तर प्रदेश राजनीति स्वास्थ्य

मायावती ने दिखाया अखिलेश को आईना, वैक्सीन के लिए वैज्ञानिकों को दी बधाई

Written by Vaarta Desk

जनता को मुफत वैक्सीन दिये जाने की उठाई मांग

लखनउ। जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कोरोना वैक्सीन पर राजनीति करते हुए उसे भाजपा की वैक्सीन बताते हुए न लगवाने की बात कह लोगों के निशाने पर आ गये है वही दूसरी ओर बहुजन समाजपार्टी की मुखिया मायावती ने अपनी परिपक्वता का परिचय देते हुए वैक्सीन के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी है। साथ ही उन्होनें सरकार से जनता केा मुफत वैक्सीन दिये जाने की मांग भी की है।

बसपा प्रमुख मायावती ने आज दोपहर लगभग ग्यारह बजे किये गये अपने टवीट के माध्यम से बताया है कि अति घातक कोरोना वायरस महामारी को लेकर आए स्वदेश वैक्सीन का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत बहुत बधाई। साथ ही केन्द्र सरकार से विशेष अनुरोध भी है कि देश में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ साथ सर्वसमाज के अति गरीबों को भी इस टीके की मुफत व्यवस्था की जाये तो यह उचित होगा।

अखिलेश के गैरजिम्मेदाराना और अपरिपक्व बयान के बाद आये बसपा प्रमुख के इस बयान ने जहां आखिलेश को एक तरह से आइना दिखाया है वही दूसरी ओर उन्होनें भारत के वैज्ञानिको की सराहना करते हुए एक तरह से भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की भी सराहना की है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: