ब्राजील। विश्व में कोरोना महामारी से त्रस्त देशों में दूसरे नम्बर पर स्थित ब्राजील के राष्ट्पति जायर बोलसोनारो ंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मांेदी से गुहार लगाते हुए कोरोना की वैक्सीन जल्द भेजने का अनुरोध किया है। ज्ञात हो कि भारत द्वारा दो स्वदेशी वैक्सीन को प्रयोग के लिए अनुमति देने के बाद कई ऐसे देश हैं जिन्होनें भारतीय वैक्सीन की मांग भारत सरकार से की है। चूकिं ब्राजील में लगातार बढ रहे कोरोना के मामलो से वहां पर लगातार दबाव बढता जा रहा है इसलिए उन्होनें वैक्सीन जल्द भेजने की गुहार लगाई है।
ब्राजील के राष्ट्पति कार्यालय द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार पत्र मे ंइस बात का अनुरोध किया गया है कि मैं भारतीय टीकाकरण कार्यक्रम पर बिना कोई आंच आये हमारे राष्ट्ीय टीकाकरण कार्यक्रम केा तत्काल कार्यान्वयन के लिए 20 लाख डोल की आपूति करने की अपील करता हूं। ज्ञात हो कि ब्राजील सरकार द्वारा संचालित फियोकूू्रज बायोमेडिकल संेटर ने ब्राजील सरकार को यह अवगत कराते हुए कि एस्ट्ाजेनेका की मंगाई जा रही कोरोना वैक्सीन के इस माह के अंत से पहले आने की कोई उम्मीद नही है इसलिए भारत से आ रही वैक्सीन का महत्व और भी बढ जाता है, उसे तत्काल मंगवाने का प्रयास किया जाना चाहिए। ब्राजील ने भारत से 20 लाख डोज वैक्सीन का आयात करने का निर्णय लिया हैं जिसे वह जल्द से जल्द भेजने की अनुरोध भारत सरकार से कर रहा है।