मुम्बई। प्रधानमंत्री मोदी पर सोशल मीडिया पर अपने एक पायलट द्वारा की गयी टिप्पणी को गम्भीरता से लेते हुए विमानन कम्पनी गो एयर ने अपने पायलट को नौकरी से निकाल दिया है। हालाकिं पायलट सहित कम्पनी ने भी इसके लिए सार्वजनिक रूप् से माफी मांग ली है।
बताते चले के देश में सबसे सस्ती हवाई सेवा देने के लिए विख्यात विमानन कम्पनी गो एयर के एक पायलट ने सोशल मीडिया पर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए एक गलत टिप्पणी पोस्ट की थी जिसकी जानकारी मिलने पर कम्पनी ने पायलट को तत्काल सेवा से यह कहते हुए मुक्त कर दिया कि कम्पनी के नियमों, दिशा निर्देशों और नीतियों को पालन नही करने पर पायलट को बर्खास्त किया गया है इसमें सोशल मीडिया भी शामिल है। वही पायलट ने इस मामले से गो एयर को बाहर रखने की अपील करते हुए लिखा है कि मैं प्रधानमत्रंी पर कमेटं के बारे मे ंतथा अन्य कमेंट के बारे में क्षमा मागता हुं इससे हमारी कम्पनी गो एयर का कोई लेना देना नही है।
यहां यह भी बताना आवश्यक है कि बर्खास्त किया गया पायलट काफी सीनियर था वही विमानन कम्पनी गो एयर ने साफ करते हुए कहा है कि हमारे सभी कर्मचारियों के लिए यह अनिवार्य है क वे कम्पनी के इम्प्लायमेंट नियमों, दिशा निर्देषों और नीतियोंका पालन करें। इसमें सोशल मीडिया भी शामिल हैं। कम्पनी अपने किसी भी कर्मचारी के निजी विचारों से सहमत नही होती है। कमेटं करने वाले पायलट को सेवा से बाहर कर दिया गया है।