कैरियर/जॉब हरियाणा

पुलिस कांस्टेबल के 7000 पद रिक्त, आज से आरम्भ हो रहा आवेदन

Written by Vaarta Desk

7298 कांस्टेबल के रिक्त पदो पर के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदो के लिए आवेदन आज यानी 11 जनवरी से आरम्भ कर दी गयी है।

जारी की गयी अधिसूचना में बताया गया है कि इस आवेदन की अतिंम तिथि 10 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है। आवेदन शुक्ल जमा करने की अतिंम तिथि 13 फरवरी 2021 है, लिखित परीक्षा 27 और 28 मार्च 2021 को आयोजित की जायेगी। पदो की जानकारी मे ंबताया गया है कि पुरूष कांस्टेबल के पदो ंकी सख्ंया 5500, महिला कांस्टेबल 1100 तथा एचएपी दुर्गा के लिए महिला कांस्टेबलों के लिए रिक्त पदों की संख्या 698 हैं।

उम्मीदवारों की योग्यता 12वीं पास तथा उसने 10वीं में हिन्दी या संस्कृत विषय से किया हो। न्यूनतक आयू 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गयी है। इन पदो हेतु वेतनमान 21700 से 69100 रूप्ये रखी गयी है। चयन प्रक्रिया के अन्र्तगत लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट पास करना होगा सबसे अन्त में शारिरिक मापतौल की परीक्षा देनी होगी। आवेदन करने तथा उससे सम्बधिंत सभी जानकारी के लिए आयोग की अधिकारिक वेबसाइट एसएसएससी डाट जीओवी डाट इन पर जाकर अवश्य पूरे प्रक्रिया का अवलोकन अवश्य करें।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: