गोण्डा । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश संग़ठन मंत्री गजराज सिंह ने जनपद के परसपुर निवासी महेश गुप्ता को देवीपाटन मंडल का सचिव मनोनीत किया है। मनोनयन पत्र में संगठन मंत्री ने श्री गुप्ता से किसान यूनियन का मण्डल में विस्तार के साथ किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर जन आन्दोलन को धार देने का आह्वान किया गया है।
श्री गुप्ता के सचिव मनोनीत होने पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के संग़ठन पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की है। उनके मित्रों व शुभचिंतकों द्वारा बधाइयां व शुभकामनाएं देते हुए कहा गया है कि श्री गुप्ता की. सक्रियता से भाकियू किसानों के हर समस्याओं का समाधान कराने में सक्षम होगी।
सौरभ पांडे, हरिभाम तिवारी, कुमारी लता, कंचन कनोजिया, नेहा, दीपिका, टिंकल निधि, मनोज कुमार मिश्रा, कुमारी किरन, प्रदीप कुमार, मनजीत सिंह, प्रावीन सिंह, दिलीप कुमार, तहसील अध्यक्ष खन्नू मिश्रा, जिला प्रभारी राजेश कुमार सिंह, नगर सचिव इंतजार रायनी, श्रवण अवस्थी, भवानी भीख सिंह, पिंकी वर्मा, कुमारी अनु, मुनमुम सिंह, मंजू देवी, मंगल गुप्ता, रवि कुमार, अशोक कुमार, राजेश गुप्ता, पवन गुप्ता, कुमारी निधि, प्रमिला मौर्य, प्रिया, रामअभिलाष, संजीत पटेल, ओमप्रकाश वर्मा, महेंद्र कुमार, सुरेश मिश्र, अनुराग गुप्ता, दीपक गुप्ता, अतुल कुमार,सरोज, अंकिता, पूजा, खुशबू, डॉक्टर आशीष कुमार, डॉक्टर, अमित कुमार, डॉक्टर जाया, डॉक्टर मनोज कुमार ,विपिन कुमार, वीना गुप्ता, फेरे नेता हरिजन प्रकोष्ठ सहित प्रदेश के अन्य संगठनों से तमाम लोगों ने बधाई दी है।