उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

बड़ी खबर : देर शाम जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन, 14,148 हेल्थवर्कर को दी जाएगी 17,290 डोज की पहली खेप

गोंडा ! पूरी दुनिया में त्राशदी फ़ैलाने वाले कोरोना वायरस के टीके का इंतजार समाज के हर एक व्यक्ति को लंबे समय से था | अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है | शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है | बुधवार की देर शाम में जिला वैक्सीन स्टोर इंचार्ज पंकज तिवारी द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंडलीय वैक्सीन स्टोर फैजाबाद से जिले में वैक्सीन लायी गई | 16 जनवरी को जनपद के सोलह अस्पतालों में एक साथ कोरोना का टीका लांच किया जायेगा | टीकाकरण लांच के आयोजन को जिले में व्यवस्थित रूप से सफलतापूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु स्वास्थ्य महकमे द्वारा पत्र जारी कर 13 नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं, जो अपने आवंटित ब्लॉकों एवं सत्र स्थलों पर लांचिंग की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे |

कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लांच करने की घोषणा की है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी भी अंतिम चरण में है। 16 जनवरी को जिले चौदह सरकारी अस्पतालों क्रमशः जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी करनैलगंज, हलधरमऊ, बेलसर, नवाबगंज, मनकापुर, छपिया, खरगूपुर, कटरा बाजार, मुजेहना, पंड़री कृपाल, इटियाथोक, वजीरगंज एवं दो निजी क्षेत्र के अस्पतालों एससीपीएम मेडिकल कॉलेज हारीपुर व एससीपीएम हॉस्पिटल छेदीपुरवा में पुलिस की सुरक्षा में टीकाकरण किया जाएगा | सरकार ने टीकाकरण को तीन चरणों में बांटा है | प्रथम चरण में जिले के 14,148 हेल्थवर्कर को शामिल किया गया है, जिसके सापेक्ष शासन द्वारा जिले को कोविड-19 टीके की 17,290 डोज आवंटित की गयी है | शासन की गाइडलाइन के मुताबिक तैयारी पूरी कर ली गई है | कोविड-19 टीके के सुव्यवस्थित लांचिग को लेकर जिले में पिछले पांच जनवरी व ग्यारह जनवरी को पुलिस की सुरक्षा में तथा सीएमओ व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में सफलतापूर्वक पूर्वाभ्यास किया गया है |

तीन चरणों में होगा टीकाकरण –

शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक में लाभार्थियों को तीन चरणों में बांटा गया है। प्रथम चरणों में स्वास्थ्यकर्मी, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु व गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा |

पहले चरण में इन्हें लगेगा टीका –

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ देवराज चौधरी ने बताया कि शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक टीकाकरण के प्रथम चरण में सरकारी व निजी डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड ब्वाय, एएनएम, फार्मासिस्ट व अन्य हेल्थवर्कर का टीकाकरण किया जाएगा|

इन्हें आवंटित हुए ये ब्लॉक / सत्र स्थल –

अधिकारी का नाम आवंटित ब्लॉक / सत्र स्थल
डॉ देवराज चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी – करनैलगंज
डॉ मलिक आलमगीर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी – हलधरमऊ
डॉ अजय प्रताप सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी – बेलसर, नवाबगंज
डॉ एके राय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी – मनकापुर, छपिया
डॉ मनोज कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी – एससीपीएम मेडिकल कॉलेज हारीपुर
दिलीप प्रदीप सिंह, जिला प्रशा0 अधिकारी – खरगूपुर
डॉ सुशील कुमार, जिला सलाहकार – कटरा बाजार
अमरनाथ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन – मुजेहना
डॉ आरपी सिंह, डीसीपीएम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन – पंड़री कृपाल, इटियाथोक
डॉ विजय मलिक, चिकित्सा अधिकारी, अर्बन – जिला चिकित्सालय (पुरुष)
डॉ पीपी पाण्डेय, चिकित्सा अधिकारी, अर्बन – एससीपीएम हॉस्पिटल छेदीपुरवा
राजन यादव, अर्बन कोर्डिनेटर – जिला चिकित्सालय (महिला)
रंजीत सिंह, जिला समन्वयक आरकेएसके – वजीरगंज

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: