अपराध झारखण्ड

सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या, लुधियाना के निवासी थे हरजीत सिंह

Written by Vaarta Desk

सुकमा (झारखण्ड)। नक्सल प्रभावित झारखण्ड में अभियान चला रहे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवान द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर आ रही है। बताया जाता है कि एक अभियान के तहत गुरूवार की रात भेजे गये दल में शामिल हरजीत ंिसह ने अपनी ही सर्विस रायफल से गोली मार कर अपनी ही जान ले ली है।

मिल रही जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन में तैनात पंजाब के लुधियाना निवासी जवान हरजीत सिंह को गुरूवार रात नक्सल विरोधी गतिविधियों को समाप्त करने वाले दल के साथ चितंागुफा थाना क्षेत्र के कोयलमेटा की पहाडियों में भेजा गया था। 206 कोबरा बटालियन में शामिल चालीस वर्षीय जवान हरजीत ंिसंह के आत्महत्या की जानकारी उनके साथियो ंको मिलने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डाक्टरेां ने मृत घोषित कर दिया।

उनके इस तरह के मौत होने पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार श्री सिंह ने आत्महत्या की है लेकिन मामले की जांच इस नजरिये ंसे भी की जा रही है कि कही उनके रायफल से गोली गलती से तो नही चल गयी। आत्महत्या किये जाने के कारणों का भी पता नही चल रहा है। उनके परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गयी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: