सेल यानी स्टील अथारिटी आफ इन्डिया ने अपने यहंा खाली पदो ंहेतु आवेदन मांगते हुए अधिसूचना जारी की है। सेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मागंें गये आवेदन आपरेशन थियेटर तकनीशियन के 7 पद, ड्ेसर के 3 पद, एक्सरे तकनीशियन के 4 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन के 12 पद, ओएचएससी के लिए ईसीजी तकनीशियन के 3 पद, डयलिसिस तकनीशियन के 2 पद, फार्मासिस्ट के 6 पद, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट तकनीशियन के 1 पद, आप्टोमेट्स्टि के 2 पद, वैक्सीनेटर के 1 पद, दंत चिकित्सक के 1 पद, क्रिटिकल केयन टेक्नालाजिस्ट के 5 पद रिक्त पदों हेतु आवेदन प्राप्त करने हैं।
सेल द्वारा बताया गया है कि जो भी उम्मीदवार इन पदो ंहेतु आवेदन करना चाहते हैं वे सेल के अधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं वे यहा से शेैक्षिक योग्यता और आयू सीमा की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।