बकाये किराये को लेकर उठाया कदम
मलयेशिया। पाकिस्तान किस कदर कंगाल हो चुका है और उसकी अन्र्तराष्ट्यि छवि कितनी बिगड चुकी है यह उसके ही एक घनिष्ट मित्र राष्ट् मलयेशिया द्वारा उठाये गये कदम से जग जाहिर हो गया है। किराया न चुका पाने से नाराज मलेशिया ने पीआईए का एक विमान अपने यहां जब्त कर लिया है, मलयेशिया का यह कदम वहां की एक अदालत द्वारा दिये गये आदेश के बाद उठाया गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मलेशिया के अधिकारियों ने कुआललम्पुर एअरपोर्ट पर पाकिस्तान इन्टरनेशनल एयरलाइंस के एक बोईगं 777 को जब्त कर लिया है। मामले पर पीआईए ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से गुहार लगाते हुए मामले को राजनयिक चैनलों के माध्यम से आगे बढाने की अपील की है। बताया जाता है लगभग 6 वर्ष पूर्व पीआईए ने वियमनाम की एक कम्पनी से बोईग 777 सहित एक और विमान को किराये पर लिया था। जिसका काफी किराया बाकी हो चुका था परन्तु पीआईए ने बार बार दी गयी नोटिस के बाद भी उसका भुगतान नही किया था।
जहां मामले पर पीआईए ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से गुहार लगायी है कि इसे राजनयिक माध्यमो के जरिये आगे बढाया जाये। वही पीआईए ने यह जानकारी देने से गुरेज किया है कि उसका विमान आखिर जब्त कहा किया गया तथा अदालत में किस तरह मामला चला। वही मलेशियायी सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जहंा विमान के सभी 18 कू्र सदस्यों को वहां पर क्वारंटाइन कर दिया गया है वही विमान में सवार सभी यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर उनके उनके गतंव्यों पर पहुचाया जा रहा है। जब्त किया गया विमान शुक्रवार को कराची से चलकर मलेशिया पहुचा था।