उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

राममन्दिर विवाद के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी भी देगें निर्माण मे सहयोग

Written by Vaarta Desk

अयोध्या। दशकों तक चले भगवान राममन्दिर विवाद को कोर्ट में भेजने वाले मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी भी राममन्दिर निर्माण के लिए चन्दा देकर अपना सहयोग देगे।

विषय पर बोलते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि बात राममन्दिर की है बात धर्म की है। लोग मन्दिर मस्जिद के विवाद मे ंन आयें और बढचढकर चंदा दें। धर्म के काम में मेहनत की कमाई लगती है तो भगवान भी खुश होते है और अल्लाह भी खुश होते है।

उन्होनें कहा कि राममन्दिर में सब का सहयोग होना चाहिए, चन्दा देने से एक दूसरे के मुसीबत कम होती है ये श्रद्वाा का सवाल है और इससे पुण्य मिलता है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: