गोण्डा ! गुरुवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय गोण्डा में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमाधिकारी डा0 स्मृति शिशिर एवं डा0 सरिता पाण्डेय की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय गोण्डा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय गोण्डा से डा0 शोयेब इकबाल, प्रवीन चन्द्र पाण्डेय, डा0 एच0बी0 मनी त्रिपाठी, रमन सिंह, श्रीमती शैलेष, श्रीमती निशा वर्मा, सुन्धाशु तिवारी, पंकज, विकास सिंह ने सक्रिय होकर कार्यक्रम को गति प्रदान की।
महाविद्यालय की एडमिन डा0 आनन्दिता रजत ने रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रवक्ता डा0 हरप्रीत कौर व तबरेज छात्रायें सिद्धि जायसावल, आंचल मिश्रा, आरिबा फातिमा, आफरीन, इकरा कमाल, दिक्षा गुप्ता,, हसीना बानो, मन्तशा ने भी रक्त दान किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की अनेक छात्रायें बढ़ चढ़ कर आयी लेकिन वजन कम होने के कारण मायूस हो गयी और इससे वंचित रह गयी। गृहविज्ञान प्रवक्ता श्रीमती रंजना बन्धु ने छात्राओं को वजन के महत्व के बारे में समझाया। इसके अन्तर्गत महाविद्यालय कर्मचारी अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, मनोज कुमार सोनी, दिनेश मिश्रा, ननकू एवं समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।
You must be logged in to post a comment.