उत्तर प्रदेश राजनीति

10 विधान परिषद सीटो पर भाजपा ने दर्ज की निर्विरोध जीत, 2 सीटे गई सपा के खाते में

Written by Vaarta Desk

सपा को मिली बहुमत, ठोक सकती है स्पीकर पद के लिए दावा

लखनउ। विधानपरिषद के रिक्त 12 सीट के लिए किया गया निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हो गया। इन सीटो पर जीते उम्मीदवारों की घोषणा गुरूवार को कर दी गयी जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 10 तथा 2 उम्मीदवार समाजवादी पार्टी से है।

मिल रही जानकारी के अनुसार गुरूवार को घोषित विजयी प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतत्रं देव सिंह, उपमंुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, गोविन्द नारायण शुक्ल, अश्विनी त्यागी, कुंवर मानवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र चैधरी, धर्मवीर प्रजापति, अरविन्द कुमार शर्मा सहित सलिल विश्नोई शामिल है। जबकि समाजवादी पार्टी के दो विजयी प्रत्याशियो ंमें पार्टी के वरिष्ठ और वयोवृद्व नेता अहमद हसन और राजेन्द्र चैधरी निर्वाचित हुए है।

यहंा यह भी बताना आवश्यक है कि समाजवादी पार्टी के इन दो प्रत्याशियो के बाद विधान परिषद में समाजवादी पार्टी को बहुमत हासिल हो गया है, इनके साथ समाजवादी पार्टी के सदस्यों की संख्या 50 हो गयी है जबकि सदन में कुल 100 सदस्य होते है।ं माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अपने नेता अहमद हसन को स्पीकर पद पर बैठाने का पूरा प्रयास करेगी साथ ही यह भी प्रयास करेगी कि प्रोटेम स्पीकर पर भी अहमद हसन को ही बिठाया जाये। सूत्रो ंसे मिल रही जानकारी के अनुसार यदि समाजावादी पार्टी के अंदरूनी रणनीति की ओर देखे तो पता चलता है कि यदि अहमद हसन को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त नही किया जाता है तो वह प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ संकल्प लाने की तैयारी कर रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: