उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

स्वाधीनता संग्राम के हुतात्माओं को याद कर एल बी एस में मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

गोंडा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण समारोह का आरंभ एनसीसी कैडेटों के मार्च पास्ट एवं परेड से हुआ। गौरतलब कि यह टुकड़ी छात्राओं की और नेतृत्व भी छात्रा कैडेट के द्वारा।

प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समवेत राष्ट्रगान के बाद प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वाधीनता संग्राम के हुतात्माओंं को स्मरण करते हुए भावांजलि अर्पित की।

मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना के प्रत्येक शब्द को सबके साथ साझा किया जिसे सबने दुहराया। डॉ. गोरेलाल प्रजापति ने इस अवसर पर शिक्षा निदेशक द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश को प्रसारित किया। इस मौके पर सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी डॉ. पुष्यमित्र मिश्र ने किया। महाविद्यालय परिसर एवं एलबीएस चौराहे पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: