300 से भी ज्यादा उपद्रवियों की हुयी गिरफतारी
नई दिल्ली। किसान आन्दोलन के पीछे नई दिल्ली केा हिसां की आग मे ंझोकने वाले कथित किसान नेताओ पर केन्द्र सरकार ने अब अपना शिंकजा कसना आरम्भ कर दिया है। दिल्ली के कई हिस्सो सहित ऐतिहासिक लाल किले पर उपद्रव करने के मामलो में दिल्ली पुलिस ने कथित किसान नेताओं पर एफआई आर दर्ज कर उनकी छानबीन शुरू कर दी हैं। एफआईआर मे ंभारतीय किसान युनियन के नेता राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव सहित लगभग चालीस नेताओ ंके नाम दर्ज है।
मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार उपद्रव मचाने के मामले में पुलिस ने लगभग 300 से भी ज्यादा लोगो ंको गिरफतार भी कर लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि नांगलोई पुलिस थाने मे ंदर्ज मामलो में डकैती की धारायें भी लगाई गयी है क्योकि उपद्रवी पुलिस से लगभग 150 गोले भी छीन ले गये थे जिन्हें आसूं गैस के बतााये जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जिन कथित किसान नेताआंें पर एफआईआर दर्ज की गयी है उनमें राकेश टिकैत, योगेन्द्र यादव सहित दर्शन पाल, रािजन्दर सिंह, बलवीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल, जोगिन्दर ंिसंह उग्रा, सुरजीत सिंह, बलदेव सिंह सिरसा, दर्शनपाल सिंह, वीएम सिह सहित लगभग चालीस नेताओं के नाम शामिल है।
You must be logged in to post a comment.