एक ही लडकी से चल रहे प्रेम प्रसंग के चलते की गयी दर्दनाक हत्या
रायबरेली। जिले से अपराध का एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसने लोगों के होश उडा दिये। एक ही लडकी से प्रेम कर रहे दो लडको मे से एक की की गयी दर्दनाक हत्या का खुलासा तब हुआ जब मृतक की लाश गणतत्र दिवस के मौके पर जिले के एक गांव से बरामद हुयी।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जिले के लालगंज कस्बे के बरदायी मोहल्ला निवासी दानिश और अभिषेक एक ही लडकी से प्यार करते थे जिसको लेकर एक दूसरे को रास्ते से हटाने को लेकर किये गये प्रयास में यह मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि दानिश पहले से एक लडकी से प्यार करता था तथा अभिषेक की मुलाकात उसी लडकी से एक कार्यक्रम में हुयी जिसके बाद अभिषेक का भी प्रेम उस लडकी से चलने लगा, जिसको लेकर दानिश ने अभिषेक को रास्ते से हटाने के लिए अपने और अभिषेक के एक दोस्त की मदद ली।
दोनों के दोस्त विवेक कुशवाहा ने दानिश की हत्या की साजिश अभिषेक से बता दी जिस पर दोनों ने प्लान बनाकर तीनो दानिश को भी साथ मे लेकर 25 जनवरी को बाईपास ओरवब्रिज पहुचें जहंा सभी ने मिल कर गांजा पिया। नशा ज्यादा होने पर बात निकली और दानिश और अभिषेक में बहस शुरू हो गयी। इसी दौरान अभिषेक ने एक ईट से दानिश के सर पर वार किया जिससे वह बेहोश हो गया। फिर उसे साथ लाये बोरे मे ंभरकर अभिषेक ने दानिश के सर पर कई वार किये जिससे उसकी मौत हो गयी और रात होने पर बोरे मे भरे शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि मामले को दानिश के पिता शमशेर से मिली तहरीर के आधार पर दर्ज करते हुए आरोपी विवके कुशवाहा और अभिषेक को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.