अंतर्राष्ट्रीय अपराध मीडिया जगत

पाकिस्तानी कोर्ट का आतंक समर्थक फैसला, पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्यारे को किया रिहा

Written by Vaarta Desk

इस्लामाबाद (पाकिस्तान)। अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्यारेे को रिहा न किये जाने के पक्ष म ेंदायर अपीलों को दरकिनार करते हुए हत्यारे ंको रिहा करने का आदेश देकर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने अपना आतंक समर्थक चेहरा उजागर कर दिया है।

ज्ञात हो कि अमेरिका के पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या ब्रिटिश मूल के पाकिस्तानी आतंकवादी उमर शेख ने वर्ष 2002 में उस समय कर दी जब वे आइएसआई और अलकायदा के बीच के सबंधो ंको लेकर साक्ष्य जुटा रहे थे, पर्ल अमेरिका के प्रमुख समाचार पत्र द वाल स्ट्ीट जर्नल के दक्षिण एशिया ब्यूरो ंप्रमुख थे। पर्ल की हत्या उनका सिर कलम कर किया गया था। इस हत्या में शेख सहित उसके तीन अन्य सहयोगियों को दोषी ठहराते हुए उन्हें सजा सुनाई गयी थी।

ज्ञात हो कि पास्तिान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने शेख और उसके तीनो ंसहयोगियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी लेकिन गुरूवार को इन सभी की सजा को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रिहा करने का आदेश दे दिया है। वही पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद अमेरिकी सरकार की ओर से आ रही प्रतिक्रियाओ ंपर ध्यान दे तो वहां से कहा जा रहा है िकवह इस मामले पर पूरी नजर बनाये हुए है। वह डेनियल पर्ल और उनके परिवार का समर्थन करता रहेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: