खाप पंचायतो का तुगलकी फरमान, सामाजिक बहिष्कार की भी दी गयी धमकी
फरीदकोट (हरियाणा)। किसान आन्दोंलन में भाग न लेने वालों को पांच हजार का जुर्माना तथा सामाजिक बहिष्कार जैसे फरमान हरियाणा के कुछ खाप पंचायतों द्वारा सुनाये गये हैं। माना जा रहा है कि अभी तक किसान आन्दोलन में जुटने वाली भीड भी कुछ ऐसे ही हथकंडो को अपना कर जुटाई गई थी। खाप पंचातयों के इस फरमान से आन्दोलन मे ंजुटने वाली भीड का जहां पर्दाफाश हो रहा है वही किसान नेताओं की मंशा भी जाहिर हो रही हैं
मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक फरीदकोट जिले के गांव पक्खी कला की पंचायत ने एक क्षेत्र के लोगों को तुगलकी फरमान सुनाते हुए कहा है कि प्रत्येक गांव से प्रति सप्ताह 18 लोगों को दिल्ली में जारी किसान धरने में भाग लेना होगा और जो भी इस फरमान का उल्ल्ंांघन करेगा उस पर पाचं हजार रूप्ये का जुर्माना लगाने के साथ सामाजिक बहिष्कार भी किया जायेगा।
इसी तरह बताया जा रहा है कि गांव डोड की भी पंचायत ने इसी तरह का फरमान जारी किया है जिसमें प्रत्येक पांच दिन के अन्तराल पर पन्द्रह लोगों को भेजा जायेगा। जो भी इस आदेश को नही मानेगा उसे 1500 रूप्ये का जुर्माना देना होगा साथ ही उनका सामाजिक बहिष्कार भी किया जायेगा।
खाप पंचायतों को यह फरमान जहां अब जुट रही भीड पर सवालिया निशान लगा रहा है वही अब तक जूटे भीड को भी इसी तरह के किसी फरमान का हिस्सा माना जा रहा है। यह फरमान जहां आन्दोलन की वैघता पर सवालिया निशान लगा रहा हे वही किसान आन्दोलन से जुडे नेताओं की मंशा पर भी सवाल खडा कर रहा हैं। फरमान स्पष्ट रूप् से जाहिर कर रहा है कि आम किसान इन कानूनों के विरूद्व नही है उसे जोर जबरदस्ती से इन आन्दोलन का हिस्सा बनने को मजबूर किया जा रहा है।