गोंडा ! प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का आज़म खान को लेकर बड़ा बयान, आज़म को बताया दुर्योधन, कहां आज़म खान हमेशा कुछ न कुछ ऐसा ही बयान देते है …. वो हंसे भी – रोये भी – क्योंकि दूर्योधन हंसता भी था – रोता भी तभी उसकी मृत्यु हुई थी, आज़म खान ने सीएम योगी द्वारा प्रभु हनुमान को दलित बताये जाने पर कहा था हंसु या रोऊँ पता नही।
राम मंदिर पर बोले मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, कहा मन्दिर जरूर बनेगा लेकिन कब बनेगा ये भगवान ही बता पाएंगे …. हर विषय के बारे में तुरन्त नही कहा जा सकता …. समय आएगा सब करवाएगा …. राम मंदिर अवश्य बनेगा …. राम मंदिर पर अद्यादेश लाये जाने के प्रश्न के जवाब में बोले मंत्री।
नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने पंहुचे थे सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा नवाबगंज स्थित नंदनी नगर महाविद्यालय।