दुबई। अपराध पर कडे कानून ओर उनके अनुपालन के लिए प्रसिद्व खाडी देशों से जब किसी अपराध की खबर आती है तो आष्चर्य होता है और वह भी ठगी जैसे आनलाइन अपराध की। फिलहाल इस मामले मे ंपुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो ंको गिरफतार कर लिया है जबकि एक फरार बताया जा रहा है।
मामला आनलाइन ठगी का है जिसमें एक व्यक्ति को खूबसूरत महिलाओ की तस्वीरे दिखाकर मसाज कराये जाने का झासंा देकर 55 लाख रूप्ये लूट लिये गये। मामला एक 45 वर्षीय भारतीय नागरिक से जुूडा हुआ है। पीडित भारतीय शंख्स के मुबाबिक उसे एक आनलाइन डेटिंग ऐप पर खूबसूरत महिलाओं की तस्वीर दिखा उनसे मसाज कराने की बात बतायी गयी, जिसकी कीमत भारतीय रूप्ये में लगभग चार हजार रूप्ये भी बतायी गयी। ऐप पर दिये गये नम्बर पर जब उसने सम्पर्क किया तो उसे दुबई के अल रफा क्षेत्र मे ंस्थित एक अपार्टमेट मे ंबुलाया गया। बताया जा रहा है यह मामला पिछले वर्ष के नवम्बर माह का है।
पीडित ने बताया कि जव वह बताये गये अपार्टमेंट में गया तो वहां पर उसे चार अफ्रीकी महिलाये मिली जिन्होनंें उसे बंधक बना लिया ओर उसके मोबाइल के माध्यम से उसके बैक से बारी बारी से लगभग 55 लाख रूप्ये निकाल लिए। पीडित ने बताया कि उसे उसी अपार्टमेट में एक दिन तक बंधक भी बनाकर रखा गया इस दौरान उसके गले पर चाकू तक रख दिया गया था साथ ही उसे चांटे भी मारे गये।
दुबई जेसे शहर में इस तरह की वारदात को अंजाम देना वास्तव में बडे साहस का काम माना जा रहा है उस पर पीडित के मुताबिक महिलाओ ने उसे एक दिन बात आजाद कर दिया लेकिन उसका आईफोन वापस नही किया।
पीडित ने मामले की जानकारी अपने बैकं को देन के साथ पुलिस से भी शिकायत की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शारजाह से तीन अफ्रीकी महिलाओं को गिरफतार भी कर लिया जबकि चैथी महिला फरार बतायी जा रही हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफतार महिलाओ ंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया है कि वे इसी तरह का अपराध कर मिले हुए पैसो ंको दुबई से बाहर के खाते में ट्ास्फर कर देती है।।