कैरियर/जॉब

सब इन्सपेक्टर के 9027 पद रिक्त, जानिये क्या है आवेदन की अतिंम तिथि

लखनउ। उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक पद के 9027 पद रिक्त हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार इनमें प्लाटून कमांडर के 484 तथा अग्निशमन द्वितीय के 23 पद हैं। इन्ही पदो पर भर्ती के लिए विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

मिल रही जानकारी के अनुसार इन पदो हेतु आवेदन आगामी एक अर्प्रल से शुरू होकर 30 अपै्रल तक चलेगी। इन पदो हेतु आवेदन शुल्क 400 रूप्ये रखे गये हे जो सभी वर्गों पर लागू होगें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: