मेरठ। शादी समारोह में कैर्टस के साथ काम करते हुए लोगो को अपनी थूक लगी रोटियां खिलाने के आरोपी नोशाद पर राष्ट्ीय सुरक्षा कानून रासुका के तहत कार्यवाही की जायेगी। इस प्रक्रिया को मेरठ पुलिस ने शुरू भी कर दिया है।
ज्ञात हो कि शादी समारोह में कैर्टस के साथ काम करते हएु लोगाों को थूक लगी रोटियोा को खिलाने का वीडिया अभी कुछ ही दिन पूर्व सोशल मीडिया मे ंवायरल हुआ था। वायरल बीडियो को आक्रोशित कुछ समाजिक तथा धार्मिक संगठनो ंने आरोपी को पकड कर पुलिस के हवाले करते हुए कडी कार्यवाही की माग की थी।
हालाकिं आरेापी नौशाद ने रोटी पर थूक लगाने से इन्कार किया था परन्तु वायरल रहे रहे वीडियों में ये स्पष्ट दिखाई दे रहा हे िकवह रोटी पर थूक लगा रहा हैं। फिलहाल न्यायिक हिरासत में चल रहे नौशाद पर रासुका लगाये जाने की जानकारी पर सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने बताया कि आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है और उस पर राष्टीय सुरक्षा कानून लगाये जाने की तैयारी की जा रही है प्रक्रिया जारी हैै।