कैरियर/जॉब

यंहां मागें गये 241 शिक्षकों के रिक्त पदों हंेतु आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

आगामी दस मार्च को अतिम तारीख वाले 241 शिक्षकोें की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशायल आसाम ने स्नातक अध्यापकों के लिए अधिसूचना जारी की है। मिल रही जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन विगत 28 फरवरी से ही आरमभ हो चुकी है। इन पदो हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवारो को आर्टस स्ट्ीम में यूजी या फिर पीजी की डिग्री अनिवार्य है इसके साथ एक विषय सस्कृत भी होनी चाहिए उनके पास बीएड की डिग्री के साथ असम सरकार की टीईटी परीक्षा भी पास होना चाहिए। आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष निर्धारित की गयी है।

वेतन 14000 से लेकर 60000 रूप्ये मासिक बतायी जा रही है आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया तथा आवेदन से सम्बधित सभ्ीा जानकारियों के लिए असम सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की अधिकारिक बेवसाइट madhamik.assam.gov.in  का अवलोकन अवश्य करें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: