लखनउ। विधानसभा मे ंविपक्ष के प्रश्नो ंके जबाव में मत्री ने आज एक बडी बात कहते हुए प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए एक बडी घोषणा करते हुए उन्हे ंबडी राहत दी है। संभव है आने वाले समय मे ंप्रदेश के शिक्षामित्रो ंकी नौकरी स्थायी कर दी जाये जिसका स्पष्ट संकेत मंत्री के उस बयान से आया है जिसमें उन्होनें कहा है कि अब शिक्षामित्रो का मानदेय नही बढाया जायेगा।
आज उत्तरप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेताओं के सवालो का जवाब देते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमत्री स्वतंत्र प्रभार डा0 सतीश चन्द द्विवेदी ने कहा कि शिक्षामित्रों को नौकरी को स्थायी करने के लिए उन्हें एक और भर्ती मे ंभारांक दिया जायेगा साथ ही यह भी कहा कि फिलहाल शिक्षामित्रों का मानदेय बढाने के लिए कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास लम्बित नही है।