गृप डी के अन्र्तगत मल्टी टास्किंग स्टाफ के 2500 पदो ंके लिए त्रिपुरा संयुक्त भर्ती बोर्ड द्वारा आवेदन आमतिंत्र किये गये है इन पदो ंपर भर्ती निर्धारित चयन प्रक्रिया के अधार पर किये जायेगें। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि आवेदन की आखिरी तारीख को बढा कर 12 मार्च 2021 कर दिया गया है जो पहले 11 फरवरी थी।
इन पदो ंहेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए, इन पदो हेतु आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 200 रूप्ये तथा अनुसूचित जाति जनजाति, दिव्यांग के लिए यह शुल्क मात्र 150 रूप्ये होगी। इन पदो हेतु आवेदन के साथ आवेदन शुल्क भी आनलाइन ही जमा किये जायेगे। इन पदो हेतु निर्धारित शैक्षिक योग्यता की जानकारी मे ंबताया गया है िकवे अभ्यर्थी जिन्होेंनें कक्षा आठ पास की है किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से वे आवेदन कर सकते है इसमें अनूसूचित जाति जनजाति दिव्यांग के लिए यह सीमा पांचवी कक्षा की है।
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा होगी जिसमें 85 अंको की परीक्षा तथा 15 अंको का साक्षात्कार होगां। जिन अभ्यर्थियो का चयन हो जायेगा उन्हें 1400 के ग्रेड पे के साथ त्रिपूरा राज्य पे मैट्क्सि 2018 के अनुसार 13000 रूप्ये तक का वेतन दिया जायेगा।