प्रदेश की लखनउ सहित कानपुर और आगरा मेट्ो में 292 पदों पर नियूक्ति आगामी 10 मार्च से आरम्भ हो रही है, इस आवेदन की अतिंम तिथि आगामी 2 अप्रैल रखी गयी है।
मेट्ो में सहायक प्रबध्ंाक के छह पद जिनका वेतनमान 50000 से एक लाख साठ हजार, स्टेशन कन्ट् ोल व नियंत्रक टे्न आपरेटर के 186 पद वेतनमान 33000 से 67300, मेन्टेनर के 52 पद वेतनमान 19500 से 39900, मेन्टेनर एसएंड टी के 24 पद जिनका वेतनमान 19500 से 39900, मेन्टेपर सिविल के 24 पद जिनका वेतनमान 19500 से 39900 रूपेय रखी गयी हेै। इन पदो ंहेतु आवेदक शैक्षिक योग्यता तकनीकी जानकारी, आयुसीमा पात्रता तथा आवेदन से सम्बधित सभी जानकारी उत्तर्रपदेश मेट्ो की अधिकृत वेबसाइट upmetrorail.com पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
इन पदो हेतु आवेदन शुल्क सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए 590 रूप्ये तथा आरक्षित वर्ग के लिए 236 रूप्ये निर्धारित की गयी है। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर निर्धारित मेरिट लिस्ट के अनुसार की जायेगी।