रहीम यार खान (पाकिस्तान)। पाकिस्तान मे अल्पसंख्यक खास कर हिन्दुओं को किस तरह समाप्त किया गया है इसकी एक बानगी फिर दिखाई दी है। इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोगो ंकेा बडी ही बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना रहीमयार खान क्षेत्र के 15 किलोमीटर दूर एक कालोनी में घटी है।
पाकिस्तान के निर्माण के साथ ही वहां पर रह रहे अल्पसंख्यक खासकर हिन्दू और सिखो की संख्या को किस तरह समाप्त किया जा रहा है सभी इससे पूरी तरह वाकिफ है। इसी कडी को आगे बढाते हुए पाकिस्तान ने अपना कू्रर चेहरा एक बार फिर दिखाते हुए टेलरिंग को काम करने वाले परिवार के पांच लोगों की कुल्हाडी ओैर चाकू से मौत के घाट उतार दिया गया है।
बताया जाता है कि यह जघन्य वारदात कपडे की सिलाई करने वाले रामचन्द्र मेघवाल के परिवार के साथ घटी है। उनके परिवार के सभी लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। पिछले कुछ समय से अल्पसंख्यकों की हत्याओ में आयी कमी राहत की सांस ले रहा अल्पसंख्यकय समुदाय इस घटना से एक बार फिर दहशत में आ गया ळें
पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार मे ंछपी खबर के मुताबिक रहीम यार खान से लगभग पन्द्रह किलोमीटर दूर बसे अबूधाबी कालोनी मे ंरह रहे इस परिवार के सभी लोगों की हत्या में कुल्हाडी ओर चाकूओं को प्रयोग किया गया है। बताया जाता है पुलिस ने घटना स्थल से कुल्हाडी और चाकुओं को बरामद भी किया है।
You must be logged in to post a comment.