कोच, सहायक कोच ओैर सीनियर कोच के 105 पदो के लिए आवेदन मांगने के साथ प्राधिकरण ने अपनी अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदो हेतु आवेदन आगामी 12 मार्च को प्रारम्भ हो रहे हैं। खास बात यह ध्यान देने वाली है कि इन पदो के लिए वे ही व्यकित पात्र होगें जो किसी सरकारी विभाग या फिर पीएसयू में कार्यरत हैं। अतिंम रूप् से चयन किये गये अभ्यर्थियो को अनुबधं कंे आधार पर नियुक्ति किया जायेगा।
पदो ंकी जानकरी देते हुए बताया गया है कि इन 105 पदो ंमें कोच के 35 पद, सहायक कोच के 35 पद, सीनियर कोच के 25 पद तथा मुख्य कोच के 10 पद रिक्त हैं। कोच को 56100 रूप्ये से लेकर 177500 रूप्ये, सहायक कोच को 35400 से लेकर 112400 रूप्ये, सीनियर कोच को 67700 से लेकर 208700 रूप्ये तथा मुख्यं कोच को 78800 से लेकर 209200 रूप्ये वेतन के रूप् में दिये जायेगें।
इन पदों पर आवेदन करने वालोें की शैक्षिक यौग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोचिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थियो का चयन साक्षात्कार के दौरान उने प्रर्दशन के आधार पर किया जायेगा। आवेदको ंकी आयुसीमा 25 वर्ष से 56 वर्ष निर्धारित की गयी है। आवेदन की अतिंम तिथि 31 मार्च रखी गयी है। आवेदन तथा उससे सम्बधित सभी जानकारी के लिए प्राधिकरण की अधिकृत वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in का अवलोकन करें।