एलएलबी कर चुके या फिर अतिंम वर्ष की पढाई कर रहे युवकों को मध्यप्रदेश उच्च न्याायालय में सेवा देने का सुनहरा अवसर मिल रहा हैं। उच्च न्यायालय की जबलपुर पीठ ने इन पदो ंके लिए जारी अधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से बताया है कि रिक्त पदो की संख्या 32 है। आवेदकों को लिखित परीक्षा के उपरांत साक्षात्कार भी देना होगा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गयी हैं आुय सीमा में आरक्षित वर्ग को ंनियमानुसार छुूट भी प्रदार की जायेगी।
आवेदन की अतिमं तिथि आगामी 18 मार्च है आवेदन शुल्क 922 रूप्ये रखी गयी है आवेदन तथा शुल्क आनलाइन ही जमा किये जायेगेंे। आवेदन केे साथ पूरी जानकारी के लिए उच्च न्यायालय की अधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in का अध्ययन जरूर कर लें।