कैरियर/जॉब

ग्राम सचिवों के 700 पदो के लिए भर्ती हुयी शुरू, ऐसे करें आवेदन

वर्ष 2019 के जून माह में जारी की गयी अधिसूचना के स्थगित होने के बाद हरियाणा सरकार ने रिक्त 697 ग्राम सचिवो ंके पदो ंपर भर्ती प्रक्रिया पुनः आरम्भ कर दी है। इन पदो के लिए आवेदन आठ मार्च से आरम्भ कर दिया गया है। ये भी बताया गया है कि जिन उम्मीदवारो ंने पहले आवेदन कर रखा है उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नही है।

इस पद हेतु उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ इन्टरमीडिएट में हिन्दी या संस्कृत मे ंसे एक विषय भी होना चाहिए या फिर कोई उच्च शिक्षा की डिग्री हो।। आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष मांगी गयी है। एससी, बीसी ए, बीसी बी उम्मीदवारो को आरक्षण के नियमानुसार आयु में छूट भी प्राप्त होगी। सामान्य पुरूष या महिला केा आवेदन शुल्क के रूप् में 100 रूप्ये, हरियाणा राज्य की महिला केा 50 रूप्ये, एस सी/बीसी/ ईडब्लूएस हरियाणा के पुरूष को 25 तथा महिला को 13 रूप्ये आवेदन शुल्क के रूप् मे ंदेने होगें।

आवेदन की अतिंम तिथि आगामी 22 मार्च को रात्रि के बारह बजे तक रहेगी। आवेदकों को आवेदन से सम्बधिंत सभी जानकारी के लिए विभाग की अधिकृत वेबसाइट hssc.gov.in का अवलोकन अवश्य करें तथा वेबसाइट मे दी गयी जानकारी के अनुसार ही आवेदन करें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: