बिहार लाइफस्टाइल

युवा क्रांति रोटी बैंक ने सफाई कर्मचारी महिला को अंग वस्त्र से सम्मानित किया

सारण (बिहार) ! अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा छपरा जंक्शन सफाई कर्मचारी महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

बैंक की अध्यक्षा आकृति रचना, ब्रांड अम्बेसडर एक्ट्रेस वैष्णवी, संरक्षिका दमयन्ती प्रसाद, नूतन गुप्ता द्वारा सभी माताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शैलू ने सभी माताओं से आशीर्वाद लिया और हर समय शाम को भोजन वितरण मे अहम भूमिका निभाती है।

अध्यक्षा आकृति रचना ने कहा कि कोरोना काल मे ये सभी सफाई कर्मी माताओ द्वारा छपरा जंक्शन की सफाई लोगो का देखभाल करना इनकी प्राथमिकता रही।

एक्ट्रेस वैष्णवी ने कहा कि असली कोरोना योद्धा यह सभी महिला कर्मचारी है जो कोरोना काल मे देश के प्रति सच्ची सेवा की।

संस्थापक ई. विजय राज ने कहा हेमशा शाम को भोजन वितरण समय इस सभी कर्मचारी द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाती है।

इस अवसर पर बैंक के सदस्य बवाली सिंह, पिंटू, निशांत गुप्ता, रवि लड्डू, संतोष सिंह, अमित मौजूद रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: