एन एस एस के विशेष शिविर में प्रबुद्धजनों ने साझा किये अपने विचार
गोण्डा ! मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं जरूरतमंदों की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची आराधना है उक्त बातें प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया के प्रांगण में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में द्वितीय दिन बौद्धिक सत्र में बोलते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला ने कहीं वही कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने अपने वक्तव्य में बच्चों को समाज एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने की बात कही, कार्यक्रम अधिकारी अवधेश वर्मा ने आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी का बोध कराते हुए उन्हें कुटीर उद्योगों की जानकारी दी।
मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ लोहान कल्याणी ने कहा जीवन में सबसे पहले स्वास्थ्य फिर संस्कार एवं शिक्षा को महत्व देना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर ही अपना, समाज का और देश का भला कर सकता है प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा मिश्रौलिया एवं पांडे पुरवा के लिए जागरूकता रैली निकाली गई जिसके माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या बंद करो ,सड़क सुरक्षा दो गज दूरी मास्क है जरूरी जैसे नारों से समाज को जागरूक किया गया
आज के कार्यक्रम में मधु तिवारी, जया पांडे, अनन्या गुप्ता, आंचल कसौधन, कुमकुम शुक्ला, मुस्कान साहू ,बबीता वर्मा ,नम्रता सिंह ,शिवानी सिंह, मानसी, कमल मिश्रा, अयान, किशन मौर्या, शिवनाथ, प्रमोद, शाहिद अली, शुभम सिंह, आशीष सिंह, महेश यादव, दिव्यांशु सिंह एवं राजेंद्र कुमार का सहयोग सराहनीय रहा !
You must be logged in to post a comment.