गोण्डा ! मंगलवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञान स्थली पीजी कॉलेज की छात्राओ ने विशेष शिविर जय नगरा बालक भवन विद्यालय गोंडा में जनसंख्या पर रोक लगाओ विकास की धारा बढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्मृति शिशिर ,डॉक्टर सरिता पांडे एवं किरण पांडे, विजय प्रकाश श्रीवास्तव व कर्मचारी दिनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में लक्ष्यदीप गीत से संपन्न हुआ !
तत्पश्चात छात्राओं ने योग किया अनुलोम विलोम ,कपाल भाती, शीर्षासन इत्यादि भी किया दूसरे प्रहर चंटू बाबा मंदिर की सफाई की फिर पूजा अर्चना किया व आने जाने वाले सभी लोगों को जलपान कराया गया
इसके बाद 2:00 बजे से बौद्धिक कार्यक्रम में जिला अस्पताल की रिटायर्ड नर्स कौशल्या ने प्रतिभागियों की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान कराया।
You must be logged in to post a comment.