अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

प्रधानाध्यापक सस्पेन्ड, डीएम के आदेश पर प्रभारी बीएसए ने की निलम्बन की कार्यवाही

कायाकल्प योजना में भ्रस्टाचार का लगा था आरोप

गोण्डा ! डीएम मार्कण्डेय शाही के आदेश पर विकासखण्ड छपिया अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय चटकनवा के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश को निलम्बित कर दिया गया है। गौरतलब है कि विगत दिनों प्राइमरी स्कूल में ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी करने, एमडीएम में गड़बड़ी करने तथा विभिन्न संसाधनों एवं सामग्रियों में हेराफेरी करने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी जिसके क्रम में डीएम ने जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश बीएसए को दिए थे।

डीएम के आदेश के क्रम में प्रभारी बीएसए विनय मोहन वन द्वारा जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई जिसमें प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत  निर्मित कराए गए चाइल्ड फ्रेंडली शौचालय व एनआरसी कक्षों का घटिया क्वालिटी का निर्माण, एमडीएम योजना में कन्वर्जन कॉस्ट एवं कंपोजिट ग्रांट की धनराशि का दुरुपयोग किए जाने, विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं में कुप्रबंधन तथा विद्यालय में उपलब्ध कराए गए विभिन्न संसाधनों एवं सामग्रियों में हेराफेरी किए जाने की शिकायत सही पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: